भोपाल। प्रदेश में बीते 24 घंटों में एक Weather Update कुछ जिलों बारिश mp weather दर्ज की गई। तो वहीं अलगे 24 घंटों के today weather लिए भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि हवाओं की गति 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है। तापमान की बात अधिकतम तापमान 41 तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री रहने की उम्मीद है।
इन जिलों में हुई थी बारिश —
बीते 24 घंटे में प्रदेश के रीवा, शहडोल सहित कुछ स्थानों में जबलपुर, सागर, चंबल, स्थानों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। रविवार को हुई बारिश की बात करें तो तेंदूखेड़ा सीधी में 4, बहरी में 3 सिहोरा, सिंगरौली, उमरियापान, पनागर, ढीमरखेड़ा 2, नईगढ़ी, पाटन, वारासिवनी, मऊगंज, बड़वारा में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में हो सकती है बारिश —
अगले 24 घंटे में गरज—चमक के साथ तेज हवाओं के चलने का मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। रीवा संभाग के जिलों में उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला में बारिश हो सकती है। इन जगहों में रीवा संभाग के जिलों में तथा उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, दमोह, सागर, जबलपुर जिलों में बिजली चमक सकती हैं।