Weather Update: राज्य में भी माइनस में पहुंचा पारा, इन जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: राज्य में भी माइनस में पहुंचा पारा, इन जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

winter

Rajasthan Weather Update: पूरे उत्तर भारत में पिछले सप्ताह से ठंड बढ़ गई है और अब कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह ठंडी हवाएं चल रही हैं और ठंड लगातार बढ़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बंगाल तक ठंडी हवाएं चलने से जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है।

शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान में अब हर रोज ठंड के तेवर बदल रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में शीतलहर का अलर्ट (Sever Cold Wave Alert) जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन अब शीतलहर के कारण राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी शीतलहर का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़े:- MP Weather: प्रदेश में तीन से चार डिग्री और गिरेगा तापमान! इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

कहाँ कैसा रहा पारा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर में -3.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसी तरह चूरू में -1.1, सीकर 0.7, गंगानगर-1.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर 2.1, सवाई माधोपुर 3.5, चित्तौड़गढ़ 2.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर 0.3, बीकानेर 4.4, जयपुर 4.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा 1.0, उदयपुर 4.8, जैसलमेर 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़े:-MP Board: 10वीं-12वीं की परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे पूछे जाएंगे प्रश्न

यहाँ ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 19 दिसंबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में सीवियर कॉल्ड वेव की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, 19 दिसंबर को झुंझुनूं, सीकर, अलवर, चूरु, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, बीकानेर और नागौर में सीवियर कॉल्ड वेव चलने के आसार हैं। वहीँ, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौडगढ, धौलपुर, पाली, जैसलमेर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password