Advertisment

Weather Update: MP में दिन में पसीना तो रात में हल्की ठंड, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather Update: मध्यप्रदेश का मौसम फिलहाल नरम-गरम बना हुआ है। दिन में तीखी धूप के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है

author-image
Kushagra valuskar
Weather Update: MP में दिन में पसीना तो रात में हल्की ठंड, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

27 फरवरी 2025 मौसम समाचार। फोटो-एआई

Weather Update: मध्यप्रदेश का मौसम फिलहाल नरम-गरम बना हुआ है। दिन में तीखी धूप के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पा रहा है। बुधवार को राज्य के रतलाम में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था। वहीं, पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम था।

Advertisment

बुधवार को उत्तरी इलाकों जैसे बैतूल, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन और उज्जैन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। वहीं, पूर्वी इलाकों में मंडला, टीकमगढ़, दमोह, सिवनी, सागर और खजुराहो में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

मौसमी प्रणालियों का प्रभाव

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, अफगानिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा, राजस्थान के आसपास एक प्रेरित चक्रवात और अरब सागर से आद्रता आ रही है।

इन तीनों मौसमी प्रणालियों के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। इसका असर मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में भी देखा जा रहा है। इन इलाकों में आसमान पर बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी की संभावना है।

Advertisment

publive-image

भोपाल में दिन गर्मी और रात में हल्की ठंड

भोपाल में दिन के समय धूप निकलने के कारण ठंड कम महसूस हो रही है, लेकिन रात में अच्छी ठंड पड़ रही है। शाम ढलने के बाद से लेकर सुबह 9:00 बजे तक वातावरण में ठंडक बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले आठ दिनों तक रात में ऐसी ठंड पड़ने का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी का दौर भी जारी रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार, पिछले तीन दिनों से रात का तापमान सामान्य से कम है। सामान्यतः फरवरी के आखिरी हफ्ते में इतनी ठंड नहीं पड़ती। पिछले 10 साल में यह दूसरी बार है जब रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। इस ठंड का कारण उत्तर के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं हैं, जो शहर को ठंडा कर रही हैं।

publive-image

तापमान में बदलाव

पिछले 24 घंटे में तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है, लेकिन यह सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में हिमपात और बारिश

कश्मीर में हिमपात और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पवाड़ा-करनाह और बांडीपुर-गुरेज मार्ग को हिमपात के कारण आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार तड़के से श्रीनगर समेत कई इलाकों में वर्षा जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकतर इलाकों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

publive-image

उत्तराखंड में हिमपात और वर्षा

उत्तराखंड में बुधवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसके कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया। निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को समूचे प्रदेश में भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1894924728034627710

हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को तीन फीट से अधिक हिमपात हुआ। रोहतांग दर्रे सहित अन्य दर्रों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई। लाहुल-स्पीति में हिमपात के कारण परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं।

Advertisment

किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में चार से पांच इंच तक बर्फबारी हुई है। पांगी घाटी में एक से दो फीट तक हिमपात के कारण घाटी का संपर्क कट गया है। मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं, जबकि निचले इलाकों में वर्षा हुई।

publive-image

पंजाब में आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी

पंजाब में पिछले दो दिनों से बूंदाबांदी और हल्की वर्षा हो रही है। बुधवार को होशियारपुर, गुरदासपुर, पटियाला, पठानकोट, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और फरीदकोट में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। साथ ही, कुछ इलाकों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

Ujjain New Airport: उज्जैन में 750 करोड़ में बनेगा नया एयरपोर्ट, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम नायडू का ऐलान

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा पेपर लीक मामला, टेलीग्राम पर पांच चैनल चिह्वित

weather update aaj ka mausam mp weather weather today Rajasthan Weather Punjab Weather uttarakhand weather imd weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें