Weather Update: मौसम के हाल बेहाल, जम्मू-कश्मीर में बादल फटे तो हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन

बुधवार को जम्मू-कश्मीर jammu and kashmir स्थित किश्तवाड़ के हुंजर डच्चन गांव में  बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल और 19 लोग...

Jammu: भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात निलंबित, अमरनाथ यात्रियों का जत्था रामबन में रोका गया

जम्मू-कश्मीर। बुधवार को जम्मू-कश्मीर Jammu and kashmir स्थित किश्तवाड़ के हुंजर डच्चन गांव में  बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल और 19 लोग अब भी लापता हैं। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफ़ोर्स की भी मदद ली जा रही है।

इसके साथ ही ,हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के चंबाघाट में भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बाधित हो गया। हलाकि अभी इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article