Weather Update: प्रदेश में आज होगी बारिश! इन जिलों में शुरू हुई बौछार

Weather Update: प्रदेश में आज होगी बारिश! इन जिलों में शुरू हुई बौछारWeather Update: It will rain in the state today! Showers started in these districts

Weather Update: राज्य में ठंड ने दी दस्तक! इन इलाकों में बारिश के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तापमान में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं बारिश के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर,राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग और धमतरी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजधानी समेत कई जिलों में ठंड बढ़ने के भी आसार है।

इस तरह रहा मौसम
शुक्रवार को राजधानी समेत कई जिलों को मौसम शुष्क रहा यहां सुबह से ही बादल छाए रहे। जिस कारण तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले अच्छी ठंड पड़ने के आसार बन रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां सुबह शाम गुलाबी ठंड का आभास किया जा रहा है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ का तापमान अभी सबसे कम दर्ज किया गया है। यहां अभी से ही ठंड पड़ना शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article