Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच आज भी होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। जिसके बाद तापमान में गिरावट आई है, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आज भी इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना है। कई जिलों में बादल छाए रहेंगे वहीं कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल खाड़ी से आ रही नमियुक्त हवा से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच हो रही बारिश से अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। 15 जनवरी तक मौसम का हाल इसी तरह बने रहने की संभावना है, बता दें कि कई सालों बाद ऐसा हुआ है जब प्रदेश में जनवरी माह में औसत से दोगुनी बारिश हुई हो। वहीं आज 14 जनवरी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर हरियाणा के ऊपर में स्थित है जिसके चलते प्रदेश के एक दो जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज बस्तर संभाग, रायपुर संभाग समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बुधवार रात बारिश दर्ज की गई वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। जिसके बाद तामपान में भारी गिरावट आई है। वहीं जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही आज बलौदाबाजार, राजनांदगांव, , सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेंड्रारायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, जशपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम का हाल इसी तरह रहेगा जिसके बाद कड़ाके की ठंड की संभावना है।
इस तरह रहेगा मौसम
प्रदेश में आज भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी आज रायपुर संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं कई जिलों ओले गिरने की भी संभावना है। बता दें कि 3 दिनों से हो रही बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है जिस कारण कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है।। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 जनवरी तक कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है उसके बाद ठंड में और बढ़ोतरी होगी जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।