प्रदेश के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दिन-रात का तापमान बढ़ा

प्रदेश के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दिन-रात का तापमान बढ़ा

प्रदेश के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दिन-रात का तापमान बढ़ा

भोपाल: प्रदेश में ठंडी का प्रकोप अब भी बरकरार है और कड़ाके की ठंड से लोग कपकपा रहे हैं। भोपाल सहित 17 जिलों में कोल्ड वेव के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा 12 जिलों में 6 डिग्री से कम तापमान रहा। वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के तहत इन जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में चली शीतलहर

भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सतना, रीवा, नौगांव, खंडवा, खजुराहो, दमोह, उमरिया, रायसेन।

इन 15 जिलों में अलर्ट

उज्जैन, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, गुना और दतिया।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका प्रभाव सीधे मध्यप्रदेश पर नहीं पड़ेगा। लेकिन इसके कारण तापमान थोड़ा बढ़ेगा, हालांकि अभी ठंड का प्रकोप बरकरार रहेगा। तेज सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है, इसी कारण कोल्ड-डे के साथ ही शीत लहर भी चल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article