Weather Update: दिवाली के मौके पर कैसा रहेगा मौसम? जानें देशभर का हाल

Weather Update: देशभर में लोगों को इस वक्त ठंड का एहसास हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट...

Weather Update: दिवाली के मौके पर कैसा रहेगा मौसम? जानें देशभर का हाल

Weather Update: देशभर में लोगों को इस वक्त ठंड का एहसास हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले दिनों सुबह के समय में धुंध छाई रहेगी। दिवाली के मौके पर आज दिल्ली में हल्की धुंध छाई रहेगी तो वहीं दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा बारिश के बाद यहां अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे चला गया। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।

यूपी में क्या है मौसम का हाल

यूपी में भी बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। यहां बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के साथ ही तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। IMD के मुताबिक, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में शनिवार की तरह ही रविवार को भी रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में क्या है मौसम का हाल

IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज यानी रविवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी के नजारे देखने को मिलेंगे। इसके अलावा चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी हो सकती है।

राजस्थान में मौसम का हाल

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते राजस्थान के कई इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राजस्थान के पारे में और गिरावट दर्ज की जायेगी।

ये भी पढ़ें:

Diwali 2023: दिवाली आज, जानें लक्ष्मी-गणेश पूजन मंत्र, शुभ मुहूर्त, महत्व

Govardhan Puja 2023 Bhog: इस गोवर्धन पूजा पर कान्हाजी को लगाएं ये सारे भोग, भगवान होगें खुश

Ayodhya Diwali 2023: अयोध्या में 7वें दीपोत्सव में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने लाख दीपों से रोशन हुई अयोध्या

Aaj Ka Panchang: रविवार को इतने बजे से लगेगी अमावस तिथि, राहु काल में भूल कर भी न करें लक्ष्मी पूजन

Delhi-NCR, IMD, Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Weather Update, दिल्ली-एनसीआर, आईएमडी, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मौसम अपडेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article