Weather Update: पांच साल के दौरान नवंबर मेें सर्वाधिक बारिश, 160 प्रतिशत ज्यादा बरसे बदरा

Weather Update: पांच साल के दौरान नवंबर मेें सर्वाधिक बारिश, 160 प्रतिशत ज्यादा बरसे बदरा Weather Update: Highest rainfall in November during five years, it rained 160 percent more

Weather Update: पांच साल के दौरान नवंबर मेें सर्वाधिक बारिश, 160 प्रतिशत ज्यादा बरसे बदरा

नई दिल्ली।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि देश में नवंबर महीने में 645 बार भारी बारिश हुई और 168 बार बहुत भारी बारिश हुई, जो पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सर्वाधिक है। इस महीने में 11 बार अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से अधिक) हुई, जो पिछले साल के आंकड़े के बराबर है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार देश में नवंबर महीने में 645 बार भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) और 168 बार भारी बारिश (115.6 मिमी से 204.5 मिमी) बारिश हुई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। प्रायद्वीपीय भारत में अत्यंत भारी बारिश से लेकर बहुत भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश में 44, तमिलनाडु में 16 और कर्नाटक में 15 और केरल में तीन लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर में सामान्य बारिश 30.5 मिमी की तुलना में 56.5 मिमी बारिश हुई, यानी 85.4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। प्रायद्वीपीय भारत में 160 प्रतिशत ज्यादा बारिश (232.7 मिमी) हुई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article