भोपाल. मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में भारी से भारी बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। इस बाबत मौसमस विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभागों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुरए मुरैना और भिण्ड जिले शामिल हैं।
इनके अलावा सीहोर, भोपाल, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, नीमच और मंदसौर जिले में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इन इलाकों में भारी से भारी से भारी बारिश हो सकती है।
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बालाघाट, टीकमगढ़, दमोह और सागर जिले शामिल हैं। इनके अलावा रीवा-शहडोल संभागों में अति भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।