भोपाल। प्रदेश में मौसम का मिजाज मंगलवार की शाम झमाझम हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। आपको बता दें मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। आगामी 24 घंटे तक प्रदेश के 13 जिलों में बारिश को लेकर एलर्ट जारी कर दिया था।
प्रदेश में मौसम का मिजाज Weather Update एक बार फिर बदलने वाला है। हालांकि तेज हवाओं और सुबह के सुहाने मौसम ने बीते 24 घंटों में राहत दी है। लेकिन आगामी दिन यानि 4 मई की सुबह तक का जो पूर्वानुमान है उसके मुताबिक प्रदेश के 13 जिलों में गरज—चमक के साथ बौछारें और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
न जिलों में गरज चमक के साथ पड़ेगी बौछारें
मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में गरज चमक के साथ पड़ेगी बौछारें भिंड मुरैना अशोकनगर दतिया रायसेन विदिशा छतरपुर दमोह सतना रीवा सीधी सिंगरौली और नर्मदा पुरम इन जिलों में गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेंगी। तो वहीं भिंड, मुरैना, अशोकनगर, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और नर्मदा पुरम में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से धूल भरी तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना जताई जा रही है।
बीते 24 घंटों में यह रहा मौसम का हाल —
बीते 24 घंटों में प्रदेश में भोपाल नर्मदा पुरम शहडोल जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। विशेष संभागों में जिलों में मौसम शुष्क रहा। सिलवानी में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक और शेष संभागों में सामान्य तापमान दर्ज कर गया। प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड खजुराहो नौगांव राजगढ़ दमोह और दतिया में दर्ज किया गया।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिनों तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।