Weather Update : ट्रफ लाइन के कारण इन जिलों में 24 घंटे में हो सकती है बारिश, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update : इन जिलों में 24 घंटे में हो सकती है बारिश, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल। राजधानी भोपाल  Weather Update में दो दिन से छाए बादलों ने हल्की बारिश के साथ मौसम में ठंडक घोल दी है। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। जिसके चलके मौसम में ठंडक का अहसास दिनभर होता रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर में साइक्लोन का असर ही है कुछ जिलों में हो रही बारिश हो रही है। वहीं अब कोहरा छाने के कारण अगले 48 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी। इससे नवंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल डिवीजन में रहेगा।

इन जिलों हो सकती है बारिश
अरब सागर में बने साइक्लोन के कारण मध्यप्रदेश में दो दिन से हल्की बारिश हो रही है। इसके कारण दो दिन से भोपाल में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान चंबल समेत 8 जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। अभी ग्वालियर से लेकर राजस्थान तक एक ट्रफ लाइन के चलते बारिश हो रही है। वहीं अब कोहरा छाने के कारण अगले 48 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी। इससे नवंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल डिवीजन में रहेगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password