Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई, जिससे शीतलहर तेज हो गई। दिसंबर में 15 साल बाद सबसे अधिक 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिसके चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा।
जम्मू-कश्मीर में कल मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2000 वाहन फंस गए। जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले ज़ोजिला दर्रे पर पारा -25 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
Indian Meteorological Department ने राजधानी दिल्ली और नजदीकी नोएडा के लिए 31 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज और कल, शनिवार और रविवार को बारिश का येलो अलर्ट है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों में आंधी-तूफान आएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: Rain lashes several parts of the Mathura city pic.twitter.com/8QUecFMcJ1
— ANI (@ANI) December 27, 2024
कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी चेतावनी दी गई है। तीन पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना है। ठंडी हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं। इससे ठंड बढ़ेगी और तापमान कम होगा।
मध्यप्रदेश में बारिश और ओले की मार
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में गिरे ओले, भोपाल में गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश #weather #weathernews #rain #heavyrain #fog #visibility #hail #cold #rain #heavyrain #weatherforecast #weatherupdate #mpweatherupdate #mpweather #coldwave #snowfall… pic.twitter.com/9Ruk9dSQE0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 28, 2024
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना और बैतूल जिलों में जलभराव और ओलावृष्टि हुई।
शुक्रवार आधी रात को भोपाल में गरज-चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। इंदौर और उज्जैन में भी शाम को अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- एमपी में मौसम ने अचानक ली करवट: 48 घंटे में 35 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 10 जिलों में गिरा मावठा
रतलाम के मलवासा गांव और आसपास के इलाकों में ओले भी गिरे हैं। मंदसौर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे कृषि मंडी में रखा लहसुन व अन्य उत्पाद भीग गया। शाम को उज्जैन के बड़नगर और रतलाम के आलोट में भी तेज बारिश और ओले गिरे।
धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा आदि जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आया। मध्य प्रदेश का माहौल बदल गया है।
ओलावृष्टि, बारिश और तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैं।
इसके साथ ही हवा का भी असर देखने को मिल रहा है। यह व्यवस्था अगले दो दिनों तक प्रभावी रहेगी। इस प्रणाली का प्रभाव 29 दिसंबर को कम हो जाएगा। फिर तापमान गिर जायेगा। साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा।
यह भी पढ़ें- Weather Update: बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़, ऐसा सुंदर नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा !
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना
समुद्र से नमी मिलने के कारण आज छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में बारिश की संभावना है, जबकि राजधानी रायपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज कई जगह हल्की बारिश, बलरामपुर रहा सबसे ठंडा
#cgweather #chhattisgarhnews #rain #rainalert #heavyrain #balram #thandi #cgnews #raipur #sarguja #durg #ambikapur #weather #weatherupdate #cgweatherupdate #cold pic.twitter.com/8vFwpiVI5G
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 28, 2024
कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। सबसे कम तापमान बलरामपुर में 11.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में 13.2 डिग्री, पेंड्रारोड में 13.1 डिग्री और रायपुर में 18.1 डिग्री दर्ज किया गया है।
कैसा रहा पिछले 24 घंटों का मौसम
प्रदेश में बस्तर और रायपुर एवं बिलासपुर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया है, जबकि सरगुजा और दुर्ग संभाग में सामान्य से काफी अधिक रहा है।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.4°C दंतेवाड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3°C बलरामपुर के AWS में मापा गया।
कैसा रहेगा आज का मौसम
शनिवार, 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आएगी। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है. रविवार को इसके गिरकर 13 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर ही टिक सकता है।