Weather Update: चक्रवात 'जवाद' से तबाही! इन इलाकों में धुआंधार बारिश

Weather Update: चक्रवात 'जवाद' से तबाही! इन इलाकों में धुआंधार बारिश Weather Update: Cyclone 'Jawad' devastation! Heavy rain in these areas

Weather Update: अगले कुछ दिनों में गरज के साथ होगी बारिश! इन हिस्सों में बरसेंगे बादल

भुवनेश्वर। कमजोर होकर गहरे दबाव में बदले चक्रवात ‘जवाद’ Cyclone 'Jawad' के अवशेषों के तटीय इलाकों के पास पहुंचने की वजह से ओडिशा के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Weather Update मौसम विभाग कार्यालय ने पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर जारी एक बुलेटिन में कहा कि तूफान पिछले छह घंटों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर तथा ओडिशा के गोपालपुर से 90 किमी, पुरी से 120 किमी और पारादीप से 210 किमी दूर है।

इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने, और अधिक कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदलने तथा पुरी के निकट ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है। तूफान के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर ओडिशा तट के साथ पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने और मध्यरात्रि के आस-पास निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदलकर कमजोर होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर जिलों में इस दौरान बारिश हुई।

मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, गंजाम, खुर्दा, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। गंजाम जिले के खलीकोट में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद नयागढ़ (107.5 मिमी), छत्रपुर (86.6 मिमी) और भुवनेश्वर में 42.3 मिमी बारिश हुई। यह बारिश रविवार शाम तक जारी रहेगी और धीरे-धीरे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाएगी क्योंकि चक्रवात का अवशेष पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article