Advertisment

Weather Update: रिकॉर्ड तोड़ ठंड का सिलसिला जारी, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, इन राज्यों में IMD का अलर्ट

Weather Update: देश में पढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड, कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी, मौसम विभाग ने इन इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

author-image
Ashi sharma
Weather Updates

Weather Updates

Weather Update: देश भर में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। इसके साथ ही चक्रवात फंगल के कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी में भी सोमवार 2 नवंबर को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही चक्रवात फेंगल का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।

Advertisment

किस राज्य में ठंड का कितना कहर?

उत्तर भारत की बात करें तो यहां चक्रवात फंगल का कोई असर देखने को नहीं मिला है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य है।

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सुबह और रात में ठंड पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हो रही है।

दिल्ली-NCR में गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार 2 नवंबर सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में आसमान साफ ​​रहेगा और धूप देखने को मिलेगी।

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि, अगले तीन दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। जिससे ठंड थोड़ी और बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में फेंगल तूफान का असर, भोपाल-उज्जैन में कोल्ड डे, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

यूपी में ठंड का असर कम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फिलहाल कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। राज्य में कहीं भी घने कोहरे की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक आसमान साफ ​​रहेगा और दिन में धूप निकलेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

हिमाचल के इन जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हिमाचल के रोहतांग, कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। मौसम की पहली बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों के समूह पहाड़ों की ओर उमड़ रहे हैं।

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और मंडी के ऊंचाई इलाकों में अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी का अनुमान है।

एमपी में ठंड का कहर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवाओं का रुख बदलने से आंशिक बादल छा रहे हैं। इस कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल देश के पश्चिम क्षेत्र में जेट स्ट्रीम बना है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में तूफान फेंगल के कमजोर पड़ने के बाद गहरा अवदाब का क्षेत्र बना है। भोपाल में तापमान 1.8 डिग्री गिरकर 8.6 डिग्री पर आ गया।

रविवार को दिन का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी और उज्जैन में सीजन का पहला कोल्ड डे रहा। 1 दिसंबर 2001 को रात्रि का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, रायपुर समेत कई जिलों में हुई बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता

Advertisment
Weather Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें