मध्यप्रदेश के 33 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड, 3 दिन से राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड. भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में पड़ेगी ठंडी, इंदौर और राजगढ़ में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी. पचमढ़ी में पारा 1.8 डिग्री किया गया रिकॉर्ड, तेज ठंड की वजह से पचमढ़ी में जमी ओंस की बूंदे, भोपाल में 6.9, इंदौर में 8.6, ग्वालियर में 6 डिग्री दर्ज. उज्जैन में 7.5 डिग्री और जबलपुर में 6.5 डिग्री दर्ज, रायसेन में 4.8, गुना-उमरिया में 5, मंडला में 5.2 डिग्री दर्ज, छतरपुर का रात का तापमान 5 से 6 डिग्री पहुंचा.