Weather Update: राज्य में ठंड ने दी दस्तक! इन इलाकों में बारिश के आसार

Weather Update: राज्य में ठंड ने दी दस्तक! इन इलाकों में बारिश के आसार Weather Update: Cold knocked in the state! Chances of rain in these areas

Weather Update: राज्य में ठंड ने दी दस्तक! इन इलाकों में बारिश के आसार

जयपुर। राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है और राज्य में कई स्थानों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। वहीं राज्य के कई इलाकों में बारिश भी हुई है।मौसम विभाग के अनुसार बीती रात चुरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 6.9 डिग्री व गंगानगर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य के विशेषकर उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश झाड़ोल उदयपुर में 28 मिलीमीटर दर्ज हुई है।

विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तथा पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में भी दिखाई दे रहा है।विभाग ने 18-19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार इस तंत्र का असर कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 20 नवंबर को भी रहेगा। हालांकि 21 नवंबर से इस तंत्र का असर समाप्त होगा तथा मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article