Weather Update: राज्य में फिर बरसेंगे बादल! इन हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना

Weather Update: राज्य में फिर बरसेंगे बादल! इन हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना Weather Update: Clouds will rain again in the state! Light to moderate rain likely in these parts

MP Weather: अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, 9 जिलों में गिर सकते हैं ओले, येलो अलर्ट जारी

जयपुर। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में राज्य के विशेषकर दक्षिण पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मौजूदा परिस्थिति के अनुसार आगामी दिनों में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से 17 नवंबर से दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

इसके अनुसार 17 नवंबर को कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 18-19 नवंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

बीते चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूतनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री सेल्यिसस दर्ज किया गया वहीं चुरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी 48 घंटे में तापमान में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article