Weather Update : प्रदेश में बन रहे है बारिश के आसार, इन जिलों में ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना

Weather Update : प्रदेश में बन रहे है बारिश के आसार, इन जिलों में ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना Weather Update: Chances of rain are being made in the state, there is a strong possibility of hailstorm in these districts SM

Weather Update : प्रदेश में बन रहे है बारिश के आसार, इन जिलों में ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना

जयपुर। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि की खबर है। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में पाली, नागौर, अजमेर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जोधपुर के पूर्वी भागों में अंधड़ के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ में 56 मिलीमीटर (मिमी) दर्ज की गई जबकि राजसमंद, कुंभलगढ़ में 53 मिमी,बिलाड़ा में 24 मिमी व डेगाना में 12 मिमी बारिश हुई।

वर्षा होने की संभावना

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, 10 मार्च को इस परिस्थिति का असर कम होगा और केवल कोटा, भरतपुर सम्भाग में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है तथा 11 मार्च से पूरे राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article