Weather Update: प्रदेश में फिर बरसेंगे बदरा, राजधानी समेत कई जिलों में इस दिन होगी बारिश

Weather Update: प्रदेश में फिर बरसेंगे बदरा, राजधानी समेत कई जिलों में इस दिन होगी बारिशWeather Update: Badra will rain again in the state, it will rain on this day in many districts including the capital

Weather Update: प्रदेश में फिर बरसेंगे बदरा, राजधानी समेत कई जिलों में इस दिन होगी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो गई है। रोजाना सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है। उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे कई क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। जिस कारण मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटों के अंदर पहुंचने के आसार है। जिस कारण 18 नवंबर को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 18 नवंबर को कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आएगा। वहीं अगले 48 घंटे में राजधानी समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे और कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई।

इस तरह रहा मौसम
सोमवार को राजधानी समेत कई जिलों को मौसम शुष्क रहा यहां सुबह से ही बादल छाए रहे। वहीं शाम को यहां हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ में कोहरा छाने के साथ ही हल्की बारिश के भी आसार बने हुए है।मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 दिनों में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले अच्छी ठंड पड़ने के आसार बन रहे हैं। राजधानी रायपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां सुबह शाम गुलाबी ठंड का आभास किया जा रहा है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ का तापमान अभी सबसे कम दर्ज किया गया है। यहां अभी से ही ठंड पड़ना शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article