भोपाल: MP के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रीवा, भिंड, सतना, रायसेन, सीधी में बारिश का अलर्ट. भोपाल, इंदौर में भी बारिश की संभावना. MP में 7 से 8 जुलाई के बीच बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, अरब सागर में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, 24 घंटे में 5 से 8 सेंटीमीटर तक हो सकती है बारिश. रायपुर: CG के 9 जिलों में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट,अब तक 212.6 मिमी औसत बारिश. कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर में बारिश की संभावना. बलरामपुर, गौरेला, बिलासपुर में भी ऑरेंज अलर्ट, गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना. बीजापुर में सबसे ज्यादा 300.8 मिमी बारिश दर्ज, सरगुजा में सबसे कम 149.4 मिमी बारिश दर्ज.
MP NEWS : MP के 17 शहरों में होगी शराबबंदी, Mohan सरकार के फैसले पर क्या बोलीं Uma Bharti?
MP के 17 शहरों में होगी शराबबंदी, Mohan सरकार के फैसले पर क्या बोलीं Uma Bharti? शराबबंदी के फैसले पर...