Weather Update: इन इलाकों में हल्की-भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल..

Weather Update: इन इलाकों में हल्की-भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.. Weather Update: Alert issued for light-heavy rain in these areas, know how the weather will be today..

Weather report : राजस्थान में सर्दी का सितम जारी ,आम जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान के 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रहा। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 19 और 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

कहीं हल्की-कहीं भारी बारिश का अलर्ट

केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। केरल के अर्नाकुलम और पर्वतीय जिला इड्डुकी के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं तिरुअनंतपुरम , कोल्लम, पठनमिट्टा, अलाफुजा, कोट्टाम, त्रिशूर, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके, साथ ही आज यानी सोमवार और कल यानी मंगलवार को तमिलनाडु के छिटपुट स्थानों पर बारिश का अनुमान है तो वहीं केरल में सोमवार को भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

रविवार शाम को शहर के कई हिस्सों में बारिश भी हुई। ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ऐप के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 रहा। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article