Weather Update: बारिश के बाद कोहरे का कहर जारी, जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Update: बारिश के बाद कोहरे का कहर जारी, जानें मौसम का ताजा हाल Weather Update: After the rain, the havoc of fog continues, know the weather condition

Weather Update: बारिश के बाद कोहरे का कहर जारी, जानें मौसम का ताजा हाल

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश व कोहरे का दौर जारी है जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है।मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में बारिश हुई है। इस दौरान चित्तौड़गढ़ में 28 मिमी, बूंदी व सवाई माधोपुर में 24.0 मिमी, बारां में 22 मिमी, कोटा में 21.8 मिमी, भीलवाड़ा में 14 मिमी, जालौर में 5.5 मिमी और पाली में 4.5 मिमी बारिश हुई है।

राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों के अनेक इलाकों में मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। बारिश, सर्द हवाओं व कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच, राज्य में सोमवार रात सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया में 8.0 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 8.8 सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के विभिन्न इलाकों में अधिकतम तापमान 18.7 से 26.7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा। आने वाले दिनों में भी तापमान  गिरने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article