हाइलाइट्स
-
गर्मी का सबसे ज्यादा कहर राजस्थान में
-
राजस्थान के फलोदा में तापमान 51 डिग्री रहा
-
जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंडमें बारिश के आसार
Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है।
हालांकि इससे पहले तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में बिजली चमकने की संभावना बताई जा रही है,
जबकि पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आसार बन रहे हैं।
इन राज्यों में चली हीटवेव
मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहपात्रा ने सोमवार को मीडिया को बताया कि राजस्थान और गुजरात में नौ से 12 दिन हीटवेव चली है,
जिसमें तापमान 45 से 50 के बीच रहा है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब में पांच से सात दिन हीटवेव चली है, जिसमें तापमान 44 डिग्री से 48 डिग्री तक (Weather Update) रहा है।
केरल में मानसून 5 दिन में पहुंचेगा
वहीं, मौसम विभाग (Weather Update) ने यह भी बताया कि केरल में अगले पांच दिन में मानसून के पहुंचने की स्थिति बनती नजर आ रही है।
IMD ने पहले ही बताया था कि मानसून 31 मई तक केरल में पहुंच जाएगा। हर साल केरल में मानसून 1 जून को दस्तक दे देता है।
इसके साथ ही इस साल सामान्य से बेहतर मानसून होने का अनुमान जताया गया है।
राजस्थान-पंजाब में हीटवेव का अलर्ट
सोमवार, 27 मई को नौतपा का तीसरा दिन है। पिछले दो दिन में राजस्थान के फलोदी में तापमान सबसे ज्यादा (Weather Update) रहा।
नौतपा के पहले दिन यहां तापमान 50º, जबकि दूसरे दिन 51º रहा। रविवार को जम्मू में तापमान 42° और हिमाचल के ऊना में 44.4º तक पहुंच गया।
रविवार को छह राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है।
दो दिन पहले यानी शनिवार को देश में सिर्फ 17 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू और सौम्या की रिमांड बढ़ी, दोनों आरोपी अब 3 जून तक EOW की रिमांड में रहेंगी
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक, मंगलवार के लिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भीषण हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में अलग-अलग इलाकों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया था।