रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश में देर रात तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे कड़ाके ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में मौसम का हाल इसी तरह रहेगा। जिससे रात का पारा कम होने से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। कई जिलों मे अभी भी ठंडी हवाओें का रूख जारी रहेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के जिलों में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की माने तो आज 3 फरवरी को सरगुजा, बिलासपुर संभाग के अधिकांश हिस्सो में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है वहीं राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं साथ ही सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।
किसानों की बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई है जिसके चलते किसानों की चिंता और बढ़ गए है। बता दें कि जनवरी माह में हुई बारिश के बाद फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं अब एक बार फिर बारिश के आसार ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है।