Weather Update: मौसम विभाग ने इन 10 जिलों में जताई भारी बारिश की संभावना

भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल मॉनसून की हालत बहुत ही खराब रही है। बारिश के मौसम में सिर्फ बूंदा-बांदी होकर रह गई। वहीं मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश और 10 जिलों में अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। बाकी जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें आ सकती हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों में हल्की बारिश के कारण ही वातावरण में ठंडक तो हुई है, लेकिन 22 जिले ऐसे भी हैं जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है जिससे की अब किसानों की चिंता बढ़ रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अब मध्यप्रदेश में दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारीश और 10 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। कटनी,जबलपुर नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। तो वहीं शहडोल, अनूपपुर उमरिया,सिवनी बालाघाट, दमोह सागर,विदिशा, रायसेन,सीहोर होशंगाबाद,बैतूल, हरदा, खंडवा, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर,भिंड,मंडला, श्योपुर में तेज बारिश होने के आसार हैं।
22 जिलों में फसलें बर्बादी के कगार पर
मध्य प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत बारिश से हुई है। लेकिन अब तक सूखा खत्म नहीं हुआ है। अब तक लोगों को झमाझम बारिश की झड़ी का इंतजार है। मॉनसून की बेरुखी ने किसानों चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के 22 जिलों में सामान्य से कम बारिश होने के कारम फसलें बर्बाद होने की कगार पर आ गई है।
Share This