RAIPUR: मानसून के आगमन और उसके एक्टिवेट होने के साथ ही तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं का दौर शुरू हो गया है WEATHER TODAY।वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने सरगुजा,बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी से अति भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।बता दें स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आज ऑरेंज और यलो अलर्ट एक साथ जारी किया है।
5 day weather warning for Chhattisgarh state. Dated 05.07.2022
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 5 दिन की मौसम की चेतावनी। दिनांक 05.07.2022#imdraipur #mausamvibhag #weatherwarning pic.twitter.com/QUnReXlz9c— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 5, 2022
क्या है कारण एलर्ट जारी करने का
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास बन गया है । वहीं आसमानी स्थिति की बात करें तो एक हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा की संभावना है।यह सिलसिला अभी छह जुलाई तक बने रह सकता है।छह जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में वर्षा की चेतावनी जारी की है।
क्या करें तड़ितझंझा के समय
-इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचें और उनको अनप्लग करें WEATHER TODAY
-दोपहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे वाले भारी वर्षा के दौरान इस्तेमाल करें
-बारिश में छाता और रैनकोट का इस्तेमाल करें
WEATHER TODAY