Weather Of MP: देश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. देश में रविवार का दिन सबसे गर्म रहा है. आज एमपी का दतिया देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां पर तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दतिया में दूसरे दिन लगातार पारा 47 डिग्री के पार रहा है. वहीं प्रदेश के दूसरे शहर भिंड में 46 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 45.5 डिग्री रहा. वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी आज का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. राजधानी भोपाल में 43, इंदौर में 43.1, उज्जैन में 44 डिग्री पहुंच गया.
अगले 2 दिनों के लिए लू का अलर्ट
एमपी के छतरपुर में पारा 45.3 डिग्री पहुंचा, खजुराहो में आज 44.8 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए खरगोन, शिवपुरी, दमोह, सतना, खंडवा और सागर जिले में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. 22 मई तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के जिलों में भी गर्म हवाएं चलेंगी.
दतिया के साथ ये देश में सबसे गर्म शहर
दतिया रविवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा इसके साथ ही दूसरे नंबर पर राजस्थान का पाली रहा यहां पारा 46.9 डिग्री पहुंच गया. तीसरे नंबर पर राजस्थान का श्रीगंगानगर में 46.7 डिग्री, कोटा में 46.2 डिग्री रहे. इसी तरह गुजरात के अहमदाबाद में भी 46.6 डिग्री तापमान पहुंच गया. बिहार में सबसे ज्यादा तापमान बक्सर में 44.8 डिग्री तापमान रहा. वहीं छत्तीसगढ़ का बिलासपुर सबसे गर्म शहर रहा यहां पारा 40.6 डिग्री पहुंचा.
यह भी पढ़ें: Soyabean Ki Kheti: 2024 खरीफ सीजन के लिए नोट करलें सोयबीन की ये उन्नत किस्में, प्रति एकड़ 10 क्विंटल का मिलेगा एवरेज
इस कारण बदला मौसम
IMD के अनुसार इस समय नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है. वहां एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है. जिस कारण मौसम शुष्क हो गया है. जिस कारण प्रदेश में गर्मी बढ़ी हुई है.