हाइलाइट्स
-
तीन संभाग में हल्की बारिश
-
26 से प्रदेश में अच्छी बारिश
-
प्रदेश में दो दिन यलो अलर्ट
CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून अब सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह के समय बारिश हुई।
इसी के साथ ही मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अब प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी तेज होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
26 जून से पूरे राज्य में यह एक्टिविटी तेज हो गई। इसके साथ ही 26 और 27 जून को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।
बता दें कि प्रदेश में मानसून (CG Monsoon Update) पूरी तरह से एक्टिव है। हालांकि बीते दिन सोमवार को रायपुर और आसपास के कुछ जिलों में बारिश नहीं हुई।
जबकि आज मंगलवार को रायपुर संभाग में सुबह के समय में बारिश हुई। वहीं शाम के समय में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
दो दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (CG Monsoon Update) सुबह से दोपहर तक हुई। शाम के समय में भी बारिश के आसार हैं।
26 जून को मौसम विभाग रायपुर (CG Monsoon Update) ने पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और कोरबा जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही 27 जून को रायगढ़, बलरामपुर, गरियाबंद, धमतरी, जशपुर, कोंडागांव, सरगुजा, बस्तर और कांकेर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।
ये खबर भी पढ़ें: Budh Gochar 2024: कर्क राशि में बुध का गोचर, इनके लिए 21 जुलाई तक का समय भारी! किसे मिलेगा इक्रीमेंट के साथ प्रमोशन
बारिश के बाद भी बढ़ेगा पारा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि बिलासपुर समेत प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह के समय बारिश (CG Monsoon Update) हुई, कहीं-कहीं धूप भी निकली है।
इसी के साथ शाम के समय में भी बारिश (CG Monsoon Update) की संभावना है। इसी के साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी चलने की भी संभावना है। इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि दिन के तापमान में वृद्धि होगी, क्योंकि धूप खिलने से तापमान बढ़ना संभावित है।