छत्तीसगढ़ मानसून फोरकास्‍ट: बस्‍तर संभाग में दो दिन बारिश, राजधानी में दोपहर बाद पड़ेगी बौछारें; जानें कैसा रहेगा मौसम

CG Monsoon Forecast: बस्‍तर संभाग में दो दिन बारिश, राजधानी में दोपहर बाद पड़ेगी बौछारें; जानें कैसा रहेगा मौसम

CG Monsoon Forecast

CG Monsoon Forecast

CG Monsoon Forecast: छत्‍तीसगढ़ से मानसून की वापसी हो गई है, लेकिन अभी बस्‍तर संभाग के कुछ जिलों में आज से दो दिन बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही दोपहर के बाद से रायपुर में हल्‍की बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि बस्‍तर संभाग में पिछले दो दिनों से नमी वाली हवाओं की वजह से बस्‍तर में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

नम हवाएं बस्‍तर से अगे बढ़कर रायपुर संभाग (CG Monsoon Forecast) भी पहुंचने लगी है। इसी के चलते आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अक्‍टूबर के आखिरी दिनों में रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं ठंडी का असर भी शुरू हो जाएगा।

रायपुर में आज दोपहर बाद पड़ेंगी बौछारें

Bulletin of Raipur Meteorological Department

रायपुर में आज बादल रहेंगे। इस बीच कुछ स्‍थानों पर दोपहर बाद बौछारें (CG Monsoon Forecast) पड़ने के आसार हैं। वहीं आज दिन का पारा 33 डिग्री और रात का पारा 25 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। एक दिन पहले भी रायपुर में हल्‍की बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार को हुई बारिश के कारण रायपुर, दुर्ग और अन्य जिलों में बारिश के चलते रात का तापमान कम रहा।

प्रदेश में इन जिलों में हुई बारिश

बीते दिन रविवार को गंगालूर-40, तोकापाल-30, सरोना 30, दुर्गकोंदल, भैरमगढ़, अमलीपदर, कुटरू, मानपुर, (CG Monsoon Forecast) बड़ेराजपुर, अंतागढ़, बेलरगांव, बस्तर, नेरहरपुर-20, मर्दापाल, चारामा, लोहांडीगुड़ा, छिंदगढ़, माकड़ी, भनपुरी, तोंगपाल, मैनपुर, औंधी- 10 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर उपचुनाव कैंडिडेट्स: राजधानी की दक्षिण विधानसभा सीट पर आज प्रत्‍याशी घोषित करेगी कांग्रेस, जानें रेस में कौन? 

बंगाल की खाड़ी में बनेगा एक सिस्‍टम

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 22 अक्‍टूबर के करीब यानी कल से मध्य बंगाल की खाड़ी (CG Monsoon Forecast) में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके असर से प्रदेश में भरपूर मात्रा में नमी आ रही है। इससे प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि प्रदेश में नमी आने से दो दिनों तक बस्तर रायपुर और दुर्ग संभाग में एक-दो जगहों पर हल्की, माध्यम बारिश के आसार हैं।

दो दिन बाद बारिश की गतिविधि होगी कम

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि प्रदेश से मानसून (CG Monsoon Forecast) की वापसी जरूर हो गई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के कारण बस्‍तर संभाग में इसका असर ज्‍यादा है। इसी के चलते इस संभाग में ज्‍यादा बारिश हो रही है। हालांकि प्रदेश से अगले दो से तीन दिन में बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में ट्रक ने चार को रौंदा: सीमेंट से भरे ट्रक ने एक महिला, बच्‍चा और पुरुष की ले ली जान; दो साल की बच्‍ची गंभीर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article