छत्‍तीसगढ़ का मौसम: धनतेरस और दिवाली पर होगी बारिश, समुद्री नम हवाओं से पांच दिन बौछार के बाद शुरू होगी ठंगी

CG Weather Update: धनतेरस और दिवाली पर होगी बारिश, समुद्री नम हवाओं से पांच दिन बौछार के बाद शुरू होगी ठंगी

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान दाना का असर उतना नहीं रहा। हालांकि कुछ इलाकों में बारिश हुई है। वहीं दाना का असर खत्‍म हो गया, लेकिन ओडिशा तट पर एक चक्रवात एक्टिव है। इसी के चलते समुद्री नम हवाएं छत्‍तीसगढ़ की ओर आ रही है। इससे प्रदेश के कई जिलों में नमी का असर जारी है।

साथ ही प्रदेश कुछ जिलों में 28 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर तक कहीं हल्‍की तो कहीं मध्‍यम बारिश (CG Weather Update) रिकॉर्ड की जा सकती है। बता दें कि 29 अक्‍टूबर को धनतेरस है और दिवाली 31 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी। ऐसे में पांच दिन बारिश के आसार के बीच ही धनतेरस और दिवाली का पर्व है। ऐसे में दोनों पर्व पर बारिश खलल डाल सकती है।

समुद्री नम हवाओं का पांच दिन रहेगा असर

Raipur Meteorological Department Bulletin

प्रदेश में चक्रवाती तूफान दाना का असर खत्‍म हो गया है। हालांकि ओडिशा तटी पर ऊपरी हवा (CG Weather Update) का एक चक्रवात एक्टिव है। इसके कारण समुद्र की ओर से नमी छत्‍तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है। नम हवाओं का असर 28 से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

पांच दिन इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम (CG Weather Update) विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि नम हवाओं का असर सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में रहेगा। इससे इन संभाग के कुछ जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अधिकतर इलाकों में हल्‍के बादर छाए रहेंगे। इससे दिन का पारा सामान्‍य के आसपास रहेगा।

ज्‍यादा नहीं आएगी तापमान में कमी

cyclonic system

नम हवाओं का असर प्रदेश (CG Weather Update) के कई जिलों में रहने वाला है। इसके चलते आसमान में हल्के बादल रहेंगे। इससे दिन का पारा सामान्‍य के करीब ही रहेगा। जबकि रात के तापमान में हल्‍की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिन तक नमी और बादल रहने के आसार हैं। बादलों के कारण रात में तापमान में तेजी से गिरावट नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें: बाजार का पास्ता खाना भूल जाएंगे: जब घर में बनाएंगे जायकेदार मसालेदार पेन्ने मखानी पास्ता, देखें आसान रेसिपी

नवंबर की शुरुआत से ही ठंडी का असर

मौसम (CG Weather Update) विभाग ने जानकारी दी कि 31 तक हवा में नमी रहने की संभावना है। इसके बाद नवंबर की शुरुआत में ही ठंडी का असर शुरू हो जाएगा। 31 के बाद उत्तर-पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ने लगेगा। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। इससे ठंडी का असर शुरू हो जाएगा। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। गुलाबी ठंड शुरू हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: साय कैबिनेट बैठक: परिषद में आज धान खरीदी, ओबीसी सर्वे और महापौर पद के डायरेक्‍ट चुनाव कराने पर होगी खास चर्चा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article