CG Monsoon Update: सितंबर के पहले सप्‍ताह में अच्‍छी बारिश, छत्‍तीसगढ़ में बन रहे सिस्‍टम से मध्‍य और दक्षिण में होगी बरसात

CG Monsoon Update: सितंबर के पहले सप्‍ताह में अच्‍छी बारिश, छत्‍तीसगढ़ में बन रहे सिस्‍टम से मध्‍य और दक्षिण में होगी बरसात

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में फिर से अच्‍छी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आईएमडी के अनुसार प्रदेश में दो स्‍ट्रांग सिस्‍टम बन रहे हैं। इसके चलते सितंबर के पहले सप्‍ताह में प्रदेश के मध्‍य और दक्षिण वाले हिस्‍से में भारी बारिश होने की संभावना है।

इधर मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट (CG Monsoon Update) जारी किया है। इसी के चलते प्रदेश 11 जिलों में कहीं कल्‍की तो कहीं तेज बारिश अलग-अलग हिस्‍सों में हो रही है।

औसत बारिश से 4 फीसदी ज्‍यादा वर्षा

lodhi dam spill

छत्‍तीसगढ़ में 1 जून से 30 अगस्त तक 957.9 एमएम बारिश (CG Monsoon Update) रिकॉर्ड की गई है। यह बारिश औसत बारिश से 4 फीसदी ज्‍यादा है। बता दें कि प्रदेश में 6 जिलों में औसत से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इनमें सबसे ज्‍यादा बारिश वाले जिले बीजापुर और बलरामपुर है। इसके अलावा पांच जिले ऐसे भी है, जहां औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही अन्‍य जो बचे जिले हैं, वहां सामान्‍य बारिश रिकॉर्ड की गई है।

लोधी डैम टूटने का खतरा

Lodhi Dam overflow

सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश (CG Monsoon Update) हो रही है। क्षेत्र में अच्‍छी बारिश के चलते वाड्रफनगर में पानी भर गया। वहीं नदी-नालों में उफान है।

क्षेत्र के लोधी डैम में क्षमता से ज्‍यादा पानी भरने से डैम छलक गया है। ऐसे में बांध के टूटने का खतरा बना हुआ है। हालांकि जल संसाधन विभाग इसकी मरम्‍मत में जुटा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Kangana Ranaut की Emergency के खिलाफ HC में याचिका दायर, रिलीज पर रोक लगाने की मांग

बाघ नाले में उफान 30 गांवों का संपर्क कटा

इधर रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 30 गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क (CG Monsoon Update) कट गया। बता दें कि इलाके में तेज बारिश होने से बाघ नाला उफान पर है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सिकासार डैम भर गया है। डैम से लगातार 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं, इससे पैरी नदी का जलस्तर बढ़ा है। निचले इलाकों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article