Weather News: अक्टूबर की बेमौसम बारिश व बर्फबारी से इस राज्य में घोषित हुई प्राकृतिक आपदा..

Weather News: अक्टूबर की बेमौसम बारिश व बर्फबारी से इस राज्य में घोषित हुई प्राकृतिक आपदा..Weather News: Due to the unseasonal rain and snowfall of October, natural disaster declared in this state ..

Weather News: अक्टूबर की बेमौसम बारिश व बर्फबारी से इस राज्य में घोषित हुई प्राकृतिक आपदा..

जम्मू। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत 23 और 24 अक्टूबर को भारी बारिश और बर्फबारी को राज्य विशिष्ट प्राकृतिक आपदा घोषित किया है। इससे प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्गठन के सचिव नाज़िम ज़ई खान ने एक आदेश में कहा कि राज्य विशिष्ट आपदा में जम्मू क्षेत्र के छह जिले और कश्मीर क्षेत्र के तीन जिले आएंगे और एसडीआरएफ के जरिए प्रभावित परिवारों व विभागों को राहत दी जाएगी।

खान ने रविवार देर शाम जारी आदेश में कहा कि एसडीआरएफ के तहत 23 और 24 अक्टूबर को हुई भारी बारिश और बर्फबारी को ‘राज्य विशिष्टि आपदा’ घोषित किए जाने को मंजूरी दे दी गई है। आदेश में कहा गया है कि जम्मू क्षेत्र में जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, रियासी, सांबा और कठुआ और कश्मीर में अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिले इस घोषणा के तहत आएंगे। जम्मू क्षेत्र में 23 अक्टूबर को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी जिससे खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि दक्षिण कश्मीर के जिलों में बागों को बेमौसम बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article