Advertisment

पाकिस्तान की हवाओं से बदलेगा मध्यप्रदेश का मौसम, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हो सकती है बारिश

पाकिस्तान की हवाओं से बदलेगा मध्यप्रदेश का मौसम, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हो सकती है बारिश Weather in Madhya Pradesh to change due to Pakistan's winds, bhopal, indore and jabalpur may get rain

author-image
Gourav Sharma
पाकिस्तान की हवाओं से बदलेगा मध्यप्रदेश का मौसम, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हो सकती है बारिश

भोपाल। हल्की ठंडक से मध्यप्रदेश के शहर एक बार फिर रूबरू हो रहे हैं। मौसम में यह परिवर्तन तेज हवाओं के चलते आया है। आने वाले 24 घंटो में प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अलग—अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Advertisment

मौसम ​वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक एक नया सिस्टम बन रहा है। पाकिस्तान से आने वाली हवाओं का असर बुधवार से देखने को मिलेगा। इन हवाओं के चलते सागर, जबलपुर और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने के आसार है। हालांकि मार्च के अंत तक ज्यादा गर्मी इस बार नहीं पड़ेगी।

मार्च में रहेगी कम तपिश

संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने के शुरूआत के 10 दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से उपर नहीं जाएगा। वहीं मार्च महीने के आखिर तक यह बहुत से बहुत डिग्री तक ही पहुंच सकता है। वहीं रात तापमान 25 डिग्री से कम ही रहेगा। जिसकी वजह से मार्च महिने कम गर्मी रहने की संभावना है। ऐसा पाकिस्तान से आने वाली हवाओं की वजह से होगा। दो से तीन दिन के अंतराल में नया सिस्टम बनेगा। इससे तापमान ज्यादा ऊपर नहीं जा पाएगा।

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी

दरअसल बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रह है। वहीं पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं विपरीत चल रही हैं। जोकि जबलपुर संभाग के आसपास मिल रही हैं। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी नमी आ रही है। इस कारण जबलपुर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है।

Advertisment

इन क्षेत्रों में होगी बूंदाबांदी

एक नया सिस्टम 2 मार्च से बनने जा रहा है। जो बेहद मजबूत है। इस सिस्टम का असर मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। वहीं इस नए सिस्टम का सबसे ज्यादा असर जबलपुर, सागर और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में रहेगा। इंदौर वऔर ग्वालियर-चंबल में भी बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें