मई के आखिरी हफ्ते गिरेगा पानी तीन दिन बारिश का यलो-ऑरेंज अलर्ट 47 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी उज्जैन-रतलाम में तेज आंधी चलने का अलर्ट भोपाल, इंदौर, जबलपुर में होगी हल्की बारिश ग्वालियर में भी हल्की बारिश का अनुमान साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ सिस्टम एक्टिव केरल में अटक सकता है मानसून MP में 16 जून तक आ सकता है मानसून —-
छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री 7 दिन तक बारिश का यलो अलर्ट रायपुर-दुर्ग में बिजली गिरने की आशंका राजधानी में हो रही रिमझिम बारिश लोगों को गर्मी से मिली राहत तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट रायगढ़ में सबसे ज्यादा पारा 35.1 डिग्री दुर्ग-जगदलपुर में सबसे कम 22.6 डिग्री पारा