Weather Forecast: कहीं बर्फीले तूफान का अलर्ट, तो कहीं 8 जनवरी को बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Forecast: कहीं बर्फीले तूफान का अलर्ट, तो कहीं 8 जनवरी को बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Forecast: कहीं बर्फीले तूफान का अलर्ट, तो कहीं 8 जनवरी को बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Forecast: इस समय एक तरफ कई जगहों पर ठंड कहर बरपा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश का दौर चल रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही थी जो की अभी कुछ शांत है। लेकिन बुधवार को कहीं-कही हल्की बारिश हुई। वहीं इस मामले में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार से एक और पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल सकता है और इसी असर के कारण दिल्ली में एक बार फिर से बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि फिलहाल 10 जनवरी तक दिल्ली वासियों को ज्यादा सर्दी नहीं झेलनी पड़ेगी लेकिन इसके बाद नयूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी, जिससे जनवरी में कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ सकती है।

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। 8 जनवरी की रात या 9 जनवरी की सुबह को हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में कल से तापमान में गिरावट आ जाएगी और 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। गुरुवार से से पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया में कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कल से घना कोहरा छाया रहेगा। ये स्थिति अगले तीन दिन तक रहेगी।

जम्मू-कश्मीर में कई जिलों में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में आज बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मप्र में आज से छंटने लगे हैं बादल

दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से तीन वेदर सिस्टम सक्रिय था, जोकि अब कमजोर पड़ गया है। जिसके कारण आज बुधवार से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बादलों छंटने लगेंगे जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article