/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-27-at-12.36.02.jpeg)
Weather Forecast Today yaas tufan: यास तूफान का असर देश के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ में ओडिशा और झारखंड से लगे जिलों में चक्रवाती तूफान का असर दिख सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 'यास' के असर के कारण कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे और राजधानी समेत कुछ जगहों पर दोपहर के बाद आंधी के साथ तेज बारीश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों ओडिशा और झारखंड के एक-दो जगहों पर भारी बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही दोनों राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है। आज से भीषण गर्मी का काल 'नौतपा' शुरू हो गया है, जो कि 2 जून तक रहेगा।
इन 3 जिलों में हो सकती है बारिश
चक्रवाती तूफान 'यास' के कारण आज से राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही 26 मई को 'यास' तूफान का असर ओडिशा और झारखंड लगे महासमुंद, जशपुर, जगदलपुर जैसे जिलों में देखने को मिलेगा। इन जिलों में 29 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
'यास' तूफान का दिखेगा असर
प्रदेश में इन दिनों कम गर्मी है, हर साल की तुलना में इस साल के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में फिलहाल गर्मी कम ही रहने का अनुमान है।
मई में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के ऊपरी हवा का चक्रवात द्रोणिका, 'तौकते' तूफान के बाद अब 'यास' तूफान के असर से बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में हल्की नम हवा आने लगी है, जिससे बारिश की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us