भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम कब किस करवट बैठ जाए इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। दिन में गर्मी तो शाम को बारीश का दौर पिछले तीन दिनों से प्रदेश में जारी है। इसके अलावा कई जिलों में बारिश का दौर है तो कहीं तोज धूप से हाल बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग की माने तो, प्रदेश में अगले 24 घंटो में 7 जिलों में भारी बारीश की संभावनाएं हैं।
प्रदेश में मौसम विभाग ने 5 संभाग और 7 जिलों में बारीश का अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में आने वाले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश (heavy rains) की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश में रविवार के दिन कई जिलों में बारीश दर्ज की गई थी। जिसके बाद सोमवार का दिन ठंडा रहा और तापमान में भी कमी दिखाई दी।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने 7 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। बात दें कि भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग में बारीश के साथ बिजली गिरने व चमकने की संभावना है और रीवा, सतना, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर जिले में बारीश की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारीश की चेतावनी
प्रदेश के 7 जिलों इंदौर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बैतूल, हरदा जिलों में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारीश का अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर, सागर, रीवा, भोपाल और ग्वालियर सभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।