पिछले 24 घंटों में यहां हुई तेज बारिश, अब इन जिलों की बारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम पल पल अपना हाल बदल रहा है। कहीं कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप। इसी बीच मौसम विभाग की माने तो, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4 संभाग और 5 जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है। वहीं आने वाले कुछ घंटों में 4 जिलों बुरहानपुर, धार, खंडवा, खरगौन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं प्रदेश भर में मौसम विभाग ने 7 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने गिरने की संभावना जताई है। इन 7 जिलों में सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, सतना में यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मंगलवार को ठंडक और तापमान में भी कमी दिखाई दी।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी
मौसम विभाग ने 3 संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश यानी बूंदा-बांदी की संभावना है। बात दें कि भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, संभाग में बारीश के साथ बिजली चमकने और बौछारे गिर सकती है।
इन जिलों में भारी बारीश की चेतावनी
प्रदेश के 7 जिलों इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, भोपाल जिलों में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारीश का अलर्ट जारी किया है।