फिर शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले हफ्ते गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा था। लेकिन इस हफ्ते यानी सोमवार से ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरु है और मंगलवार के दिन 3 बजे से भोपाल में तेज बारिश शुरु हो गई। वहीं मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी कर प्रदेश के 6 जिलों और 8 संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि प्रदेश के रायसेन, बैतूल, हरदा, धार, खंडवा में भारी बारिश की संभावना रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। फिर से बारिश शुरु होने की वजह पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते बने हालात बताई जा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के बनने से दबाव बन रहा है जिसका कारण अगले 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारीश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले एक से दो दिनों में को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।