भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले हफ्ते से बारीश ने मानो मुंह मोड लिया है। जिसके बाद अब प्रदेश भर में उमस के साथ तेज धूप और गर्मी बढ़ गई है। जिससे लोगों को सितंबर के महीने में जून वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन मौसम विभाग ने इसी बीच राहत भरी खबर दी है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरु होने के आसार नजर आ रहे हैं। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जिससे की मौसम में परिवर्तन के साथ ठंडक भी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो में रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और होशंगाबाद संभागों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में 9 दिनों में तेज बारिश (heavy rains) की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के दबाव बनने के कारण अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारीश हो सकती है। हालांकि पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बारिश ने मुंह मोड लिया है जिसके कारण तेज धुप और उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच अब मौसम वैज्ञनिकों ने राहत भरी खबर दी है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल के संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी के असार हैं। वहीं मौसम विभाग ने जारी किए बारिश के आंकडों के अनुसार अब तक बिछुआ में 7, सिवनी में 6, रामनगर में 6, मनगवां में 6, घनसौर में 2, जबलपुर, नागौद, धनौरा, रीठी, केवलारी, लॉजीस अमरवाड़ा में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई है।