Advertisment

प्रदेश में 2-3 दिन और बढ़ेगी ठंड, कोहरे से राहत नहीं मिलेगी

प्रदेश में 2-3 दिन और बढ़ेगी ठंड, कोहरे से राहत नहीं मिलेगी

author-image
News Bansal
प्रदेश में 2-3 दिन और बढ़ेगी ठंड, कोहरे से राहत नहीं मिलेगी

Weather Forecast: राजधानी में सोमवार से मौसम में परिवर्तन दर्ज किया गया है। मंगलवार को सुबह शीत लहर के साथ ही सुबह हल्का कोहरा था। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर यहां देखने को मिल रहा है और उत्तरी भारत में पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर है। कोहरे के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। पिछले दो दिनों में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी घना कोहरा छाया हुआ है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल इस ठंड और घने कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। 3-4 दिनों तक अभी और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इसके बाद हल्के बादल छाने के आसार हैं। इससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

प्रदेश में उत्तर-पूर्वी हवा के चलने से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में हवा का रुख भी उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। हवा की रफ्तार भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है। इस वजह से सर्द हवाओं ने राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। दिन और रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्मू-कश्मीर में बना हुआ है।

mausam update Weather forecast IMD Weather Forecast mausam alert bhopal Weather Update mausam update in mp todays weather forecast आज का तापमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें