रायपुर: मानसून आगमन के साथ ही कई दिनो से बारिश हो रही है।दरअसल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया रेड अलर्ट जारी किया है।बता दें रेड एलर्ट वाले जिलों में बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं।जहां गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।वहीं इसके साथ ही विभाग ने कई जिलो में ऑरेंज और येलो एलर्ट जारी किया है।जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें बालोद, कांकेर, कोंडागांवऔर गरियाबंद हैं यहां वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।वहीं येलो अलर्ट जिन जिलों में जारी किया है उनमें राजनांदगांव और धमतरी जिले शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के पूरे प्रदेश में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून द्रोणिका उत्तर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर विस्तारित है। ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी दक्षिण तटीय ओडिशा तथा तटीय उत्तर आंध्र प्रदेश के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है, जिसके चलते बस्तर बीजापुर कोंडागांव नारायणपुर समेत दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है, वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के बाकि हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी।
क्या करें तड़ितझंझा के समय
-इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचें और उनको अनप्लग करें WEATHER TODAY
-दोपहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे वाले भारी वर्षा के दौरान इस्तेमाल करें
-बारिश में छाता और रैनकोट का इस्तेमाल करें
WEATHER TODAY