Weather Alert India: 14 अप्रैल तक तेज हवाओं की हल्की बारिश का अलर्ट ! जाने आईएमडी की रिपोर्ट

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 14 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।

Weather Alert India: 14 अप्रैल तक तेज हवाओं की हल्की बारिश का अलर्ट ! जाने आईएमडी की रिपोर्ट

औरंगाबाद। Weather Alert India  महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 14 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। परभणी स्थित एक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जानिए कैसा रहा मौसम 

वसंतराव नाइक कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान लगाया है।विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, औरंगाबाद, जालना, बीड, उस्मानाबाद, परभणी, लातूर और नांदेड़ में बारिश हो सकती है।

बारिश ने ली 5 लोगों की जान

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा में सात और आठ अप्रैल को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में हुई बारिश में 50 से अधिक जानवरों की भी मौत हुई है।संभागीय आयुक्त कार्यालय की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, लातूर जिले में 84 हेक्टेयर भूमि पर नुकसान की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article