Advertisment

Weather Alert In India : आज गरज के साथ जमकर बारिश का अलर्ट ! जानिए दिल्ली से लेकर हरियाणा में मौसम का हाल

आज 5 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं पर लोगों को सलाह दी है कि, वे बारिश के मौसम में सुरक्षा बरतें।

author-image
Bansal News
Weather Alert In India :  आज गरज के साथ जमकर बारिश का अलर्ट ! जानिए दिल्ली से लेकर हरियाणा में मौसम का हाल

Weather Alert In India : अप्रैल की शुरूआत में ही मौसम का मिजाज गर्म होने के साथ ही ठंडा होने लगा है जहां पर राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का मौसम जारी रहा तो वहीं पर आज 5 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं पर लोगों को सलाह दी है कि, वे बारिश के मौसम में सुरक्षा बरतें।

Advertisment

जानिए आईएमडी के पूर्वानुमान

आपको भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बताते चलें तो, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना जताई है वहीं पर उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार जताए गए है। बता दें कि, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने और असम, मणिपुर और मेघालय में हल्की वर्षा हो सकती है तो वहीं नागालैंड के साथ सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया है।

सिक्किम के कई इलाको में यलो अलर्ट

यहां पर मौसम विभाग ने सिक्किम के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जाहिर किया है जिसमें अगले दो दिनों तक सिक्किम और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का साथ आंधी आने का पूर्वानुमान जाहिर किया है। आईएमडी ने मौसम 4 और 5 अप्रैल को राजधानी गंगटोक, मंगन और पकयोंग में येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1643285887378411520

बारिश ने फसलों को होगा नुकसान 

आपको बताते चलें कि, मौसम का असर जहां पर तेज है तो वहीं पर बारिश से जनजीवन को प्रभाव पड़ेगा। इसे लेकर ही पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश ने किसानों का काफी नुकसान किया है. बारिश के चलते खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल खराब हो गई जिसने किसानों को सदमे में डाल दिया है. वहीं अब भी मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना जाहिर की है। वही पर मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक वर्षा होने का अनुमान जताया है।

weather update hindi news Weather forecast rainfall yellow alert latest news in hindi IMD india news latest weather update मौसम आईएमडी jammu kashmir weather Temperature मौसम पूर्वानुमान snowfall Hailstorm Thunderstorm North India Weather Update Sikkim Weather आंधी उत्तर भारत का मौसम ओलावृष्टि वर्षा हिमपात
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें