नई दिल्ली। पूरे भारत में गर्मी अपने Weather Aleart तेवर दिखा रही है। लेकिन मौसम विभाग यानि आईएमडी की मानें तो देश के पांच राज्य ऐसे हैं जहां प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ सकती है। इसमें राष्ट्री राजधानी दिल्ली के साथ—साथ हरियाणा, राजस्थान, एमपी और पंचाब में गर्मी और लू में बेहद तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपको बता दें देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में भयंकर गर्मी और लू की आशंका है, तो दक्षिण और तटीय राज्यों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी —
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में 25 मार्च से लेकर 28 मार्च तक भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ सकती है। जिसे लेकर लोगों को सतर्क रहना होगा। इतना ही नहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो यहां के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी बारिश
जम्मू कश्मीर
लद्दाख
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
आने वाले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।
गरज—चमक की संभावना —
तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक में अगले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग इलाकों में गरज एवं बिजली गिरने की संभावना है।
आने वाले दो दिनों में यहां हो सकती है बारिश —
दो दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश की
आने वाले 5 दिनों में यहां बारिश के आसार —
अगले 5 दिनों में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा इन राज्यों के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सहित मेघालय और असम में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
सिक्किम के क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी बारिश हो सकती है।