Mysterious Road: इस रोड पर सीट बेल्ट पहनना है सख्त मना, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Mysterious Road: इस रोड पर सीट बेल्ट पहनना है सख्त मना, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना Mysterious Road: Wearing seat belt is strictly prohibited on this road, otherwise you will have to pay heavy fine

Mysterious Road: इस रोड पर सीट बेल्ट पहनना है सख्त मना, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना

Mysterious Road: जब भी आप गाड़ी में सफर करते हैं तो सभी नियमों को फॉलो करने की सलाह दी जाती है। यदि आप चार पहिया वाहन में घूमने के लिए जा रहे हैं तो सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होता है। यह कायदे-कानून सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लागू हैं। जो भी इस नियम का पालन नहीं करता है उसे जुर्माना देना पड़ता है। लेकिन आप जान कर हैरान रह जाएंगे कि दुनिया में एक ऐसा भी रोड भी जहां अगर किसी ने सीट बेल्ट का प्रयोग किया तो, वह भारी जुर्माने का भागीदार बनेगा। आईए जानते है।

बता दें कि ये सड़क इस्टोनिया में है, जिसकी लंबाई 25 किलोमीटर है। ये यूरोप की सबसे लंबी आइस रोड है, यानि इस जगह पर सड़क क्रंकीट की बनी हुई नहीं है, बल्कि ये जमी हुई बर्फ है। यहां पर ड्राइविंग करने वाले लोगों के लिए सीटबेल्ट पहनकर चलना गैर कानूनी है और उनकी गाड़ी की स्पीड भी निर्धारित की गई है।

publive-image

जानिए इसके पीछे की असल वजह

इस सड़क पर सीट बेल्ट पहनने की मनाही इसलिए है क्योंकि जमे हुए सड़क पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां वाहन के यात्रियों को तेजी से और अप्रत्याशित तरीके से बाहर निकलना पड़ सकता है। ऐसे में यात्रियों को अपनी सीटबेल्ट हटानी पड़ती है।

सूर्यास्त के बाद गाड़ी नहीं चलाना

अन्य नियमों की बात करें तो सूर्यास्त के बाद जमी हुई सड़क पर गाड़ी नहीं चलाना और 2.5 टन से अधिक वाहन चलाने से बचना शामिल है। इसके अलावा, स्पीड लिमिट के बजाय जैसा कि एक सामान्य सड़क पर पाया जाता है, बाल्टिक सागर के ऊपर बर्फीली सड़क में एक स्पीड विंडो होती है। सड़क में प्रवेश करने पर एक व्यक्ति को 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बीच ही वाहन चलाना होता है। सीमा का पालन नहीं करने से कथित तौर पर कंपन उत्पन्न हो सकता है जो बर्फ को तोड़ सकता है। यही वजह है कि नियम का पालन न करने पर यहां पर भारी जुर्माना होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article