'हम कभी बंट गए थे, लेकिन वह भी मिला लेंगे', भारत आज एकजुट खड़ा है- संघ प्रमुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को ब्रिटेन को आईना दिखाते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भविष्यवाणी की थी कि भारत आज़ाद होने के बाद टिक नहीं पाएगा और बंट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉ भागवत ने कहा, “अब खुद इंग्लैंड बंटने की स्थिति में है, पर हम नहीं बंटेंगे। हम आगे बढ़ेंगे। कभी बंटे भी थे तो उसे भी हम फिर से मिला लेंगे।” वे इंदौर में मध्य प्रदेश के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की पुस्तक ‘परिक्रमा कृपा सार’ के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत के विकास, एकता और भविष्य पर अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article