Watch: 'हमें बस मोदी जी चाहिए', पाकिस्तानी शख्स का वायरल हो रहा वीडियो

Watch: 'हमें बस मोदी जी चाहिए', पाकिस्तानी शख्स का वायरल हो रहा वीडियो Watch: 'We just want Modi ji', video of Pakistani man going viral

Watch: 'हमें बस मोदी जी चाहिए', पाकिस्तानी शख्स का वायरल हो रहा वीडियो

Pakistan: आसमान छूती महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रहने पर पाकिस्तान शहबाज शरीफ सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। खुद वहां के लोग शरीफ सरकार से इतना नाराज है कि उनका कहना है कि उनके देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है। इसी से जुड़ा एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी YouTuber सना अमजद द्वारा पोस्ट किया गए वीडियो में एक स्थानीय पाकिस्तानी शख्स से उन्हें यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि "पाकिस्तान से ज़िंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ" का नारा सड़कों पर क्यों लगाया जा रहा है। वीडियो में शख्स ने जवाब में कहा, "काश पाकिस्तान भारत से अलग नहीं होता। तब हम टमाटर 20 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो, चिकन 150 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो और पेट्रोल 50 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर पर खरीद रहे होते।” उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें एक इस्लामी राष्ट्र मिला लेकिन हम यहां इस्लाम स्थापित नहीं कर सके।"

नरेंद्र मोदी होते, तो हमें नवाज शरीफ या बेनजीर या इमरान की जरूरत नहीं होती

पाकिस्तानी शख्स ने कहा, "मोदी हमसे बहुत बेहतर हैं, उनके लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनका बहुत अनुसरण करते हैं। अगर हमारे पास नरेंद्र मोदी होते, तो हमें नवाज शरीफ या बेनजीर या इमरान की जरूरत नहीं होती, यहां तक कि (दिवंगत पूर्व सैन्य शासक) जनरल (परवेज) मुशर्रफ की भी नहीं। सभी हम प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं, क्योंकि केवल वही देश में सभी शरारती तत्वों से निपट सकते हैं। भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि हम कहीं नहीं हैं।"

"मैं मोदी के शासन में जीने के लिए तैयार हूं। मोदी एक महान व्यक्ति हैं, वे बुरे इंसान नहीं हैं। भारतीयों को उचित दर पर टमाटर और चिकन मिल रहा है। जब आप अपने बच्चों को रात में नहीं खिला सकते हैं, तो आप देश को बर्बाद करना शुरू कर देते हैं।मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि हमें मोदी दें और वह हमारे देश पर शासन करें।''

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article