बारिश के दौर जारी
विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश, जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि राज्य में
इस अवधि में जयपुर कलेक्ट्रेट में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बीकानेर के नोखा में 84 मिलीमीटर पानी बरसा। जयपुर में शनिवार तड़के से ही बारिश का दौर जारी है, जिससे सीकर रोड और जल महल के
आसपास कई इलाके जलमग्न नजर आए।
सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को हो रही परेशानी
कई और निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को भी मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश होने, जबकि बाकी हिस्सों में
हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 30-31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, एक अगस्त से
नया परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में फिर से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग ने बताया कि दो अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने
का अनुमान है।
ये भी पढ़ें:
YouTube Business Influencer: जानिए टॉप 5 भारतीय बिज़नेस इन्फ्लुएंसर के बारे में
IPPB Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे अप्लाई